
नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिल्ली में 23 नवंबर (रविवार) को सुबह 6 बजे से आयोजित होने वाली “भारत का भविष्य–शाहोथॉन” मैराथन के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक यातायात व्यवस्था की है। जेएलएन स्टेडियम के आसपास और उससे लगते प्रमुख मार्गों पर समय-समय पर ट्रैफिक डायवर्जन व प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। यह व्यवस्था सुबह 4 बजे से 9:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
ट्रैफिक पुलिस ने मैराथन के दौरान भीड़भाड़ व जाम से बचने के लिए चार प्रमुख बिंदुओं पर वाहनों को डायवर्ट करने की योजना बनाई है—
मेहरचंद मार्केट सिग्न
सेवा नगर, जोरबाग और आईएनए की ओर से आने वाले भारी वाहनों को 4th एवेन्यू रोड और सेवा नगर मार्केट रोड होते हुए औरबिंदो मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
कोटला रेड लाइट
गुरुद्वारा कोटला मुबारकपुर, डिफेंस कॉलोनी मार्केट और एंड्रयूज गंज से आने वाले भारी वाहनों को डिफेंस कॉलोनी मार्केट रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
राउंडअबाउट, गेट नंबर 17, जेएलएन स्टेडियम
दयाल सिंह/प्रगति विहार की ओर से आने वाले वाहन CGO कॉम्प्लेक्स रेड लाइट से होकर लाजपत नगर मार्ग की ओर भेजे जाएंगे।
2nd एवेन्यू रोड एवं 4th एवेन्यू रोड
सेवा नगर और जोरबाग से आने वाले वाहन जोरबाग रोड की ओर मोड़े जाएंगे।
इन रास्तों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
23 नवंबर को सुबह 4 बजे से 9:30 बजे तक जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से पूरे बी.पी. मार्ग तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी मार्ग—बी.पी. मार्ग, सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड, 2nd एवेन्यू और 4th एवेन्यू रोड पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने की आशंका है।
आपातकालीन सेवाओं को छूट
दिल्ली पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य आपातकालीन वाहन प्रतिबंधित मार्गों से भी गुजर सकेंगे। हालांकि इन्हें बी.पी. मार्ग और सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड से बचने की सलाह दी गई है।
यातायात पुलिस की जनता से अपील
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या अस्पताल जाने वालों को सलाह है कि समय से पहले निकलिए और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
-ट्रैफिक डायवर्जन संबंधी बोर्ड और संकेतक स्थल-स्थल पर लगाए गए हैं।
-23 नवंबर को सुबह 4 बजे से 9:30 बजे तक यातायात नियमों और डायवर्जन का पालन करें।
-भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
-अपनी यात्रा पहले से प्लान करें ताकि देरी न हो।
-ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और अपडेट के लिए सोशल मीडिया हैंडल चेक करते रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी