
नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पीतमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित यूनिटी मार्च में हिस्सा लिया। इस मौके पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, विधायक तिलक राम गुप्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह आयोजन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय संकल्पशक्ति को पुनः स्मरण कराने का प्रतीक है। बड़ी संख्या में युवाओं ने जो उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति का परिचय दिया, वह इस बात का प्रमाण है कि सरदार पटेल का “राष्ट्र पहले” का सिद्धांत आज की नई पीढ़ी द्वारा गर्व और विश्वास के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति उसकी एकता, समरसता और अटूट संकल्प में निहित होती है। उन्होंने कहा कि पीतमपुरा में आयोजित यह यूनिटी मार्च उन्हीं राष्ट्रीय मूल्यों को आगे बढ़ाने का एक अमिट संदेश है। यह नई पीढ़ी में राष्ट्रनिर्माण की चेतना को मजबूत करने की एक प्रभावी पहल है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव