
जांजगीर-चांपा, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में स्कूली बच्चों के आधार से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे बायोमेट्रिक अपडेट, डेमोग्राफिक अपडेट, अपार आईडी इत्यादि हेतु 25 नवम्बर 2025 तक आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त संकुल स्तर के स्कूल में जिला ई गवर्नेंस चिप्स विभाग द्वारा शिक्षा विभाग से समन्वय कर आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुनील कुमार साहू ने बताया कि, बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट हेतु जिले के समस्त आधार ऑपरेटर्स के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हितग्राहियों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट, बायोमेट्रिक, नाम सहित नाम, पता, उम्र मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि उचित दस्तावेज देकर अपडेट करवा सकते हैं। विदित हो कि हर 5 साल में सभी आम जनता को अपना आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी