
शिमला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। बालूगंज थाना पुलिस ने 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत एक युवती ने दर्ज करवाई है, जो गुजरात की रहने वाली है और इन दिनों शिमला स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसने अपनी छोटी बहन को विदेश भेजने की कोशिश की थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया और विदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी कराने की बात कहकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।
युवती का आरोप है कि ‘ईगल एडवाइजर’ नाम से जुड़े कुछ लोग, जिनमें राधिका कुमारी और इंद्रजीत ग्रेवाल नाम के व्यक्ति शामिल हैं, ने विदेश भेजने की व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाकर वीजा व अन्य प्रक्रियाओं के लिए उससे 28 लाख रुपये ले लिए। आरोपियों ने उसका विश्वास जीतने के लिए कई तरह के आश्वासन भी दिए और प्रोसेस को आगे बढ़ाने के नाम पर लगातार उससे रकम जमा करवाते रहे।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब उसने प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति जानने की कोशिश की, तो आरोपी टालमटोल करने लगे और बाद में संपर्क भी टूट गया। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ बड़ी धोखाधड़ी हो चुकी है।
घटना के सामने आने पर युवती ने बालूगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 120-बी और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई अश्वनी कुमार को सौंपी गई है। पुलिस शुरुआती स्तर पर यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी की है और यह कोई संगठित गिरोह तो नहीं है जो लोगों को विदेश भेजने के सपने दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूलता है।
शहर में पिछले कुछ समय से विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही एक युवक ने भी तीन व्यक्तियों पर एक लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। उस युवक ने भी विदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी कराने का भरोसा दिलाए जाने पर रकम दी थी, लेकिन बाद में धोखा खाने पर उसने बालूगंज थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी एजेंट या संस्था पर भरोसा करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की अच्छी तरह जांच करने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा