RAJASTHAN

लाफ्टर योग क्लब के संस्थापक योगाचार्यों को करेंगे सम्मानित और सिखाएंगे लाफ्टर योगा

लाफ्टर योग क्लब के संस्थापक मदन कटारिया योगाचार्यों को करेंगे सम्मानित और सिखाएंगे लाफ्टर योगा

जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंटरनेशनल लाफ्टर गुरु डॉ. मदन कटारिया का मुंबई से जयपुर पहुंचने पर राजस्थान योग महोत्सव के संयोजक योगाचार्य मनीष, आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक शरद कामरा सहित अनेक हास्य प्रेमियों की ओर से अभिनंदन किया गया। लाफ्टर योगा वर्ल्डवाइड फाउंडेशन के संस्थापक मदन कटारिया लाफ्टर योग क्लब आंदोलन के संस्थापक हैं। जो वर्तमान में अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, चीन और अफ्रीका सहित करीब 120 से ज्यादा देशों में हजारों लाफ्टर क्लबो को प्रशिक्षित एवं प्रेरित कर रहे हैं।

हास्य गुरु डॉ. मदन कटारिया के जयपुर में होने जा रहे कार्यक्रमों के मुख्य समन्वयक योगाचार्य मनीष एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक शरद कामरा ने बताया कि योग गुरु के रविवार को जयपुर में दो सार्वजनिक कार्यक्रम रखे गए हैं। पहला आयोजन हास्य योग प्रशिक्षण शिविर प्रातः 10 से 12 बजे तक निर्माण नगर स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग योग एवं ध्यान केंद्र पर होगा । दूसरा आयोजन योगाचार्य एवं योग प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का दोपहर 2 बजे से 4 बजे सूर्यवंशम योग केंद्र (जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पीछे) पर रखा गया है।

हास्य गुरु डॉ. मदन कटारिया ने शनिवार को शास्त्री नगर स्थित योगा पीस संस्थान में योगाचार्य ढाकाराम के शिष्यों को हंसते मुस्कुराते लाफ्टर योग का प्रशिक्षण भी दिया।

—————

(Udaipur Kiran)