HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक ने पैदल दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

समस्याएं सुनते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को ग्राम पंचायत बौहडू सारना का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं का स्थल पर जाकर जायजा लिया। विधायक ने जंगल के रास्ते लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई को पैदल तय किया और बौहडू गांव पंहुचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की।

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भारी बरसात के दौरान स्लाइडिंग के कारण बाधित हो गई थी, जिससे आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति का निरीक्षण करने के बाद विधायक पठानिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रभावित सड़क के लिए वैल्पिक मार्ग का समाधान जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसके उपरांत विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत बौहडू सारना के सारना गांव में 5 लाख रुपये की लागत से बने काॅमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण किया।

विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या, पानी की दिक्कत तथा अन्य लंबित मांगों को भी शीघ्र दूर किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया