नाहन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के माजरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना माजरा के तहत गांव भेड़े वाला मोड़ के पास राशन डिपो के नजदीक हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस पांवटा साहिब से नाहन की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार नाहन से पांवटा की तरफ आ रहा था। अचानक मोड़ पर दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर बस के शीशे से जा टकराया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
मृतक की पहचान राजवन के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से उसे पांवटा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माजरा थाना के एसएचओ जगतराम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बस और बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर