
पटना, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार देर रात साहेबपुर कमाल (जिला–बेगूसराय) थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय, पिता–राज किशोर राय, निवासी बनाहरा थाना तेघड़ा को पुलिस मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी पुष्टि पटना पुलिस मुख्यालय ने की है।
पुलिस के अनुसार, शिवदत्त राय के पास से 1 देसी कार्बाइन, 2 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन और 5 खोखा बरामद किए गए हैं।
पटना पुलिस मुख्यालय के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि साहेबपुर कमाल इलाके में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसी आधार पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शिवदत्त राय घायल हो गया, जिसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने शालीग्राम, थाना–साहेबपुर कमाल स्थित अमित कुमार गुप्ता, पिता–मनोज कुमार गुप्ता, के घर पर छापेमारी की। यहां से एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। वहां से भी पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।
बरामद सामान:-
देसी पिस्टल – 07अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल – 01मैगजीन – 07नकद – ₹3,70,000अवैध कफ सिरप – 970 बोतल
इस संबंध में साहेबपुर कमाल थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।————–
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी