
फर्जी समिति बनाकर स्कूल पर कब्ज़ा,फर्जी दस्तावेज़, अवैध बैंक खाता और स्कूल संचालन में अनियमितताओं का आरोप
झांसी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत में बीजेपी जिला मंत्री हनी साहू और उनके 8 सहयोगियों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के मामले में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। मामला भक्त कर्माबाई शिक्षा समिति के अंतर्गत चल रहे कर्माबाई कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल (श्री रामजानकी मंदिर के पीछे) के संचालन से संबंधित है, जहां बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े का आरोप सामने आया है।
यह मुकदमा प्रबंधक जगत नारायण कटेरिया की शिकायत पर किया गया है। शिकायतकर्ता की ओर से आराेप लगाया गया है कि लगभग 29 लाख रुपये का उपयोग बिना अनुमति और जानकारी के किया गया। इस वर्ष 2025-26 के स्कूल की फीस का कोई हिसाब नहीं दिया व अलग लेखाजाेखा रखा गया, समिति के फंड और अन्य राशि को निजी फायदा उठाने के लिए खर्च किया गया। शिकायत में कहा गया है कि मूल समिति को धोखे में रखकर हनी साहू और उनके साथियों ने फर्जी समिति गठित की और उसी के नाम पर नया बैंक खाता खुलवा दिया। इस खाते से लाखों रुपये तक का अवैध लेनदेन पाया गया। नामजद लोगों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर किए, नकली बैठकें दिखाईं, रजिस्टर में गलत प्रविष्टियां कीं, फीस और फंड छुपाकर रखा, फर्जी दस्तावेज़ों से समिति पंजीकरण कराया गया। आरोप है कि विद्यालय का संचालन नियमों के विपरीत और पूरी तरह हनी साहू के नियंत्रण में था। बच्चों की फीस और स्कूल संचालन से जुड़ी रकम को छुपाकर फर्जी समिति के खाते में डाला गया।
बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने शनिवार काे बताया कि इस मामले में एसएसपी से शिकायत की गई थी। जिसकी जांच सीओ सदर को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में 8 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। बीएनएस की धारा 316(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 351(3) और 61(2) धाराओं में हनी साहू, राम प्रकाश साहू, प्रधानाचार्य व अन्य 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया