
सूरत, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के सूरत के सरथाणा इलाके में बीती रात यानी 21 नवम्बर को 28 वर्षीय महिला फिजियोथेरेपी डॉक्टर ने 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शाम लगभग 7:15 बजे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित चाय पार्टनर कैफे में हुई। महिला डाक्टर की मौत की इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतका राधिका जमनभाई कोटडिया मूल रूप से जामनगर जिले के कालावड़ तालुका के बड़ी भेगड़ी गांव की रहने वाली थीं और सरथाणा के विश्वा रेसिडेंसी में परिवार के साथ रहती थीं। राधिका सरथाणा जकातनाका के विकास शॉपर्स की पहली मंजिल पर अपना श्रीजी फिजियो क्लिनिक चलाती थीं। उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई है।
राधिका की छह महीने पहले सगाई हुई थी और उसकी शादी 19 फरवरी 2026 को होने वाली थी। जानकारी के अनुसार, वह अक्सर अपने मंगेतर के साथ इसी कैफे में जाया करती थीं और उसी स्थान से उन्होंने छलांग लगाई। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटना वाले दिन राधिका सुबह क्लिनिक गईं थी और दोपहर में घर लौटीं और फिर वापस क्लिनिक चली गईं। शाम को उन्होंने स्टाफ से कहा कि वह “योगी चौक जा रही हैं” और वहां से सीधे कैफे पहुंचीं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि राधिका ने यह कदम मंगेतर से किसी विवाद या भावनात्मक तनाव के चलते उठाया हो सकता है। पुलिस ने उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और परिवार तथा परिचितों से पूछताछ कर रही है। दो महीने बाद होने वाली शादी से पहले राधिका के अचानक निधन से परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है। सरथाणा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे