Madhya Pradesh

इंदौरः मंत्री सिलावट के प्रयासों से आज सांवेर को मिलेगी विकास की कई सौगातें

मंत्री तुलसीराम सिलावट (फाइल फोटो)

– 305 करोड़ की लागत से 80 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और पम्पिंग स्टेशन का होगा भूमिपूजन

इंदौर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से सांवेर विधानसभा को आज शनिवार को कई सौगातें एक साथ मिलने जा रही है। इससे सांवेर विधानसभा के नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 18-19, 21, 35-36 और 76 की 50 से अधिक कॉलोनियों और लगभग 10 से अधिक ग्रामों के साढे़ तीन लाख रहवासियों को लाभ होगा। अमृत 2.0 योजनान्तर्गत 305 करोड रुपये की लागत से 80 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पम्पिंग स्टेशन और 179 कि.मी. की सीवर लाईन डालने की स्वीकृति हुई, जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम आज प्रातः 10 बजे कनाडिया में होगा।

उल्लेखनीय है कि मंत्री सिलावट द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में ड्रेनेज, जल-मल निकासी की समस्याओं के निराकरण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसके फलस्वरूप यह विकास कार्य की सौगात प्राप्त हुई है। इससे सांवेर विधानसभा के नगरीय निकाय के वार्ड कमांक 18-19, 21, 35-36 और 76 की 50 से अधिक कॉलोनियों और लगभग 10 से अधिक ग्रामों के साढे़ तीन लाख रहवासियों को लाभ होगा। इसमें 80 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और पम्पिंग स्टेशन का निर्माण धनखेडी में खान नदी पर होगा और लगभग 180 किलोमीटर की सीवर लाईन बिछाने का कार्य भी किया जाएगा।

मंत्री सिलावट ने बताया कि अमृत 2.0 योजनान्तर्गत 305 करोड रुपये की लागत से 80 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पम्पिंग स्टेशन और 179 कि.मी. की सीवर लाईन डलने से सांवेर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 76 के कनाडिया रोड, कनाडिया गांव, बेगमखेडी, सेवाकुंज हॉस्पिटल, गोल्फ सिटी, बीआर फार्म, टीपीएस-5, 9, स्नेहजीव पैराडाईज, गायत्री पैराडाईज, तिलक नगर बी एक्सटेंसन सहित वार्ड कमांक 18 के बरदरी, रेवती, भवरासला, अरविन्दो हॉस्पिटल, कालिंदी गोल्ड, वार्ड क्रमांक 19 के नरवल, कांकड, दुर्गानगर, कुमेडी गांव और कांकड, करोल बाग, रिद्धि-सिद्धि नगर, प्रीमियम पार्क कालोनी, वार्ड कमांक 21 के ग्राम भांग्या, वार्ड क्रमांक 34 लोहामंडी, वार्ड कमांक 35 की 30 से अधिक कालोनियों और वार्ड क्रमांक 36 की 15 से अधिक कालोनियों एवं लगभग 10 ग्राम धनखेडी, मांगलिया, गारी पिपलिया, कैलोद हाला, ढाबली, इमलीखेडा, बजरंग पालिया, रामपिपलिया, डीएलएफ गार्डन सिटी के साढे तीन लाख रहवासियों को लाभ होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर