Gujarat

सांसद मुकेश दलाल ने ‘स्ट्रेचर ऑन ई-व्हीकल’ वैन को हरी झंडी दिखाकर नए सिविल अस्पताल को किया समर्पित

સાંસદ મુકેશભાઈ દલાલે 'સ્ટ્રેચર ઓન ઈ-વ્હીકલ' વેનને ફ્લેગ ઓફ
સાંસદ મુકેશભાઈ દલાલે 'સ્ટ્રેચર ઓન ઈ-વ્હીકલ' વેનને ફ્લેગ ઓફ

सूरत, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात में सूरत के नए सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से सांसद मुकेश भाई दलाल की सांसद निधि से तैयार की गई पहली आधुनिक ‘स्ट्रेचर ऑन ई-व्हीकल’ वैन का लोकार्पण किया गया। सांसद मुकेशभाई दलाल ने वैन को हरी झंडी दिखाकर अस्पताल के मरीजों की सेवा के लिए समर्पित किया।

यह बैटरी संचालित ई-व्हीकल ऐसी डिजाइन में बनाई गई है, जिसमें मरीज के साथ तीन परिजन भी बैठ सकें। अब अस्पताल परिसर में एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक मरीजों को स्ट्रेचर की जगह तेज, सुरक्षित और आरामदायक ई-व्हीकल से ले जाया जाएगा। इससे मरीजों को परिवहन के दौरान अधिक सुविधा, सुरक्षा और आराम मिलेगा। साथ ही, इमरजेंसी विभाग तथा अन्य वॉर्डों में मरीजों के स्थानांतरण की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी एवं कार्यक्षम बनेगी।

इस अवसर पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. धारित्री परमार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जयेश ब्रह्मभट्ट, आरएमओ डॉ. केतन नायक, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट स्टेफ्री मकवाना, नर्सिंग एसोसिएशन से नीलेश लाठिया सहित हेड नर्स और स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे