Chhattisgarh

अंबिकापुर: नशामुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, जनजागरूकता को और तेज करने के निर्देश

नशामुक्त भारत अभियान
नशामुक्त भारत अभियान

अंबिकापुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में नशामुक्त भारत अभियान योजना के तहत गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले में नशा-निवारण के लिए अब तक किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक की शुरुआत में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक व्हीके उइके ने समिति को बताया कि जिले में इस वर्ष विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, छात्रावासों, जनपद पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर अब तक 90 से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा रजत जयंती के अवसर पर 21 सितंबर को अंबिकापुर में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने मैराथन का सफल आयोजन भी किया गया था। इसके साथ ही जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों की स्थिति और गतिविधियों से भी सदस्यों को अवगत कराया गया।

अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव ने अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत बैठकों, साप्ताहिक बाजारों, धान खरीदी केंद्रों सहित सभी शासकीय कार्यक्रमों में नशामुक्ति संबंधी संदेश और गतिविधियाँ अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएँ। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के आसपास नशीली सामग्री बेचने वाले प्रतिष्ठानों को हटाने और ऐसे गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं और सामाजिक संगठनों को अभियान से जोड़कर ही अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। नशा मुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किए जाने की भी बात कही गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार झा ने स्कूलों में संचालित नशामुक्ति संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की।

अपर कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएं और संगठन मिलकर नशे के खिलाफ एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें और उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लीनम बनसोड़, एलेक्जेंडर केरकेट्टा, पुलिस विभाग से गंभीर साय और अजय यादव सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह