
जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । आकाशवाणी जयपुर द्वारा प्रसार भारती एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में 67वें आकाशवाणी संगीत सम्मेलन-2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सम्मेलन में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत एवं सुगम संगीत की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित पं. विश्वमोहन भट्ट द्वारा गिटार वादन से हुई, जिसमें प्रसिद्ध तबला वादक पं. हिमांशु महंत ने संगत की। इसके पश्चात सुगम संगीत की प्रस्तुतियाँ दी गईं। पटना से पधारे गायक पं. सीताराम सिंह ने अपनी सुमधुर गायकी से सभा का दिल जीत लिया। उनके साथ तबला पर उस्ताद जफर मोहम्मद, हारमोनियम पर आलोक भट्ट, गिटार पर पदम बालोदिया, ऑक्टोपैड पर सतीश, वायलिन पर मन्मथ जांगी, की-बोर्ड/अकार्डियन पर शेर मोहम्मद तथा संतूर पर फतेह अली ने संगत की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे और शास्त्रीय संगीत के सुरों का आनंद लिया। आयोजन के समापन पर आकाशवाणी जयपुर की कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अर्चना सिंह, उपनिदेशक एवं कार्यालय प्रमुख तथा उपसहायक निदेशक लोकेश कुमार ने सभी कलाकारों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आकाशवाणी के अधिकारी, कर्मचारी, संगीत साधक एवं अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन आकाशवाणी जयपुर द्वारा शास्त्रीय संगीत परंपरा को जीवित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran)