
कोटा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 27वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को सियाम ऑडिटोरियम, कृषि भवन, नयापुरा में आयोजित की गई। आमसभा में 800 से अधिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने संघ द्वारा वर्ष 2024-25 में 101.63 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित करने तथा दुग्ध उत्पादकों को 58 लाख रुपये बोनस वितरण की घोषणा की।
आमसभा में समय पर दुग्ध आपूर्ति करने वाली, गुणवत्तापूर्ण एवं अधिक दुग्ध उत्पादन वाली कोटा–बूंदी की 14 उत्कृष्ट दुग्ध समितियों को सम्मानित किया गया। साथ ही वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत उपस्थित रहे। उन्होंने डेयरी की वर्तमान 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता को बढ़ाकर 3 लाख लीटर करने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों को डीबीटी के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही मंगला पशु बीमा योजना, डेयरी विकास कोरपस फंड एवं गिर नस्ल सुधार योजना की जानकारी देते हुए किसानों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि नागरिक बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष राजीव दत्ता और भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा-बूंदी दुग्ध संघ के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने की।
अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2023-24 में संघ को मात्र 7.55 लाख रुपये का लाभ हुआ था, लेकिन सुधारात्मक कदमों के चलते इस वर्ष संघ मजबूत स्थिति में पहुंचा है। वर्तमान में संघ से 975 समितियां जुड़ी हुई हैं, जिनमें 45,231 दुग्ध उत्पादक सदस्य पंजीकृत हैं और संघ प्रतिदिन 1619 गांवों से 2.89 लाख लीटर दूध का संकलन कर रहा है।
प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने डेयरी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 में संशोधित बजट एवं 2025-26 के बजट को आमसभा से अनुमोदन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुग्ध क्रय दर 850 रुपये प्रति किलो फैट है, जो संघ के इतिहास में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत अप्रैल से अगस्त 2025 तक 5 करोड़ 34 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समिति कोटा खंड एवं एमडी सीसीसीबी बलविन्दर सिंह गिल, उप रजिस्ट्रार राजेश मीणा, भूमि विकास बैंक की सचिव ऋतु सपरा, एईओ रजनी मीणा सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)