RAJASTHAN

अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा : 1100 डिग्री सेल्सियस गर्म मटेरियल गिरने से तीन मजदूरों की मौत

तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत।

ब्यावर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रास थाना क्षेत्र स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक बॉयलर फटने से 1100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता हुआ मटेरियल ऊपर से नीचे गिर पड़ा। अत्यधिक गर्म मटेरियल की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीनों मजदूर 90 प्रतिशत से अधिक जल गए।

मृत मजदूरों की पहचान अजय कुमार (21), पप्पू कुमार (25) और गोविंद मौर्या (22) निवासी चुनार जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। ये सभी आर. के. रि-फैक्ट्री कंपनी के तहत कार्यरत थे। इनमें से दो युवक उसी दिन पहली बार काम पर फैक्ट्री में आए थे, जबकि एक मजदूर लगभग एक महीने से यहां कार्यरत था।

एएसआई रोहिताश ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैक्ट्री के क्लीन सेक्शन में तापमान हमेशा 1100 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। हादसे के समय मजदूर पीएच सेक्शन से काम कर लौट रहे थे, तभी अचानक ऊपर से उबलता मटेरियल उन पर गिर गया। तेज़ चीख-पुकार के बीच मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तीनों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एएसआई रोहिताश ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। मृतकों के परिजन, जो खुद भी फैक्ट्री में काम करते हैं, शव सौंपने की मांग को लेकर फैक्ट्री परिसर में इंतज़ार करते रहे। प्रशासनिक औपचारिकताओं में देरी से परिजनों और श्रमिकों में आक्रोश भी पनपा। हादसे पर श्रमिक संगठनों की चुप्पी भी चर्चा में बनी हुई है।

बीएमएस के बलवीर सिंह और सीटू के दिलीप सिंह जोधा ने टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया, जबकि इंटक के पदाधिकारी बुद्धाराम से संपर्क नहीं हो सका। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अब तक मुआवजे या सहायता राशि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रास थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित