


अंबिकापुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राइस मिल संचालकों की बैठक लेकर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि किसी भी उपार्जन केंद्र में बारदाना की कमी न आए, इसके लिए मिलर तत्काल आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में खाद्य अधिकारी बीएस कामटे, डीएम नान जेपी तिर्की, डीएमओ अरुण विश्वकर्मा सहित सभी राइस मिल संचालक मौजूद रहे। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि 24 नवंबर तक पुराने मिलर बारदाना को हर उपार्जन केंद्र में पहुंचा दिया जाए, ताकि खरीद कार्य में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो।
उन्होंने आगामी वर्ष 2025-26 के लिए कस्टम मिलिंग पंजीयन आवेदन भी 24 नवंबर की निर्धारित तिथि के भीतर अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पिछले वर्ष 2024-25 में नान एवं एफसीआई में चावल जमा करने की प्रगति तेज करने पर जोर देते हुए शेष धान के उठाव के लिए डीओ आवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक के दौरान मिल संचालकों को जीपीएस सिस्टम और गेटपास ऐप का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे उपार्जन व परिवहन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह