
अंबिकापुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परियोजना अधिकारी के अनुसार विभिन्न केंद्रों में खाली पड़े 2 कार्यकर्ता और 10 सहायिका के पदों पर खुली भर्ती के लिए पात्र महिलाओं से 1 दिसंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना लुण्ड्रा के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वयं या प्रतिनिधि के माध्यम से जमा करा सकती हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
कार्यकर्ता के जिन दो पदों पर भर्ती की जानी है, वे ग्राम सहनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र सहनपुर आमापारा और ग्राम डुमरडीह के आंगनबाड़ी केंद्र डुमरडीह चेउरपानी में स्थित हैं। वहीं सहायिका के कुल 10 रिक्त पद ग्राम कुंदीकला, लुण्ड्रा, कोरंधा, बरडीह, सहनपुर, चितरपुर, डुमरडीह, सिलसिला, खाराकोना और बकनाकला के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वीकृत हैं।
इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने की पात्र होंगी। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह