CRIME

शिमला में बन रहा पुल, चोरों ने उड़ाया सरिया, एफआईआर

Fir

शिमला, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिमला में चोरी की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक निर्माणाधीन पुल के स्थल से चोरों ने भारी मात्रा में हज़ारों रुपये की कीमत का सरिया उड़ा लिया। इस घटना के बाद पुल बना रही कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। सरिया चोरी होने से निर्माण कार्य पर प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। चोरी की ये घटना जुब्बल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैनाइल नामक स्थान में सामने आई है, जहां पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।

बी.एल.एन. कंपनी के मैनेजर रमेश चंद ने पुलिस थाना जुब्बल में शिकायत दर्ज करवाई है। उनके अनुसार कंपनी सैनाइल में एक पुल का निर्माण कर रही है, जिसके लिए 25 एमएम मोटाई वाले 78 आयरन रॉड (सरिया) खरीदे गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि 18 नवम्बर की आधी रात कुछ अज्ञात लोग सभी रॉड चोरी कर ले गए। चोरी हुए सरिए की कीमत लगभग 47 हजार रुपये आंकी गई है।

जुब्बल के एसएचओ ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरों तक जल्द पहुंचा जा सके।

पुल निर्माण के दौरान सामग्री की चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि विकास कार्यों को भी बाधित कर देती है। इस चोरी से क्षेत्र में बनाए जा रहे पुल निर्माण कार्य पर अस्थाई रूप से असर पड़ सकता है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा