Sports

सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, मेरठ को हराकर वाराणसी की टीम बनी चैम्पियन

जीती टीम को पुरस्कार देते राज्य मंत्री सुरेश राही
वाराणसी की टीम  सभी सदस्यों के साथ
मंत्री एवं खेल विभाग के अन्य अधिकारी

सीतापुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिला खेल कार्यालय सीतापुर द्वारा खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश और प्रदेशीय कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की शाम शानदार माहौल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (कारागार) सुरेश राही रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत महमूदाबाद के क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर द्वारा बुके भेंट कर हुई, जबकि प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम में मंत्री ने जिला ओलम्पिक संघ अध्यक्ष आशीष सिंघानियां को भी सम्मानित किया।

खिताबी मुकाबले में वाराणसी और मेरठ की टीमें आमने-सामने थीं। पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

अंतिम मिनटों में वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30–28 से जीत दर्ज कर प्रदेश चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया स्टेडियम तालियों से गूंज उठा जब विजेता टीम ने ट्रॉफी उठाई।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन सुरेश कुमार सिंह, जिला खेल कार्यालय के प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार लाल, अरुण गौतम, मयंक आनंद, देवेंद्र कुमार, महमूदाबाद के प्रशिक्षक आनंद कुमार सोनकर, जय शंकर, तथा जिला खेल कार्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

–रोमांच से भरपूर फाइनल मुकाबला

प्रतियोगिता के अंतिम दिन दर्शकों को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। पहला सेमीफाइनल: मेरठ ने सहारनपुर को 36–30 से हराया।

दूसरा सेमीफाइनल: वाराणसी ने आगरा को एकतरफा मुकाबले में 34–09 से मात दी।

फाइनल में वाराणसी की धमाकेदार जीत हुई

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma