
धमतरी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तय तिथि को लेकर विरोध तेज कर दिया है। शुक्रवार को जिला अध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय पहुंचा। यहां महाविद्यालय प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सेमेस्टर परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए। छात्रों का कहना है कि कई विभागों में पढ़ाई एवं प्रैक्टिकल अभी अधूरे हैं, ऐसे में निर्धारित समय पर परीक्षा लेना विद्यार्थियों के साथ अन्याय होगा। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे ने स्पष्ट कहा कि जिन विभागों की पढ़ाई पूरी नहीं हुई है, वहां के छात्र-छात्राओं को पर्याप्त तैयारी का समय मिलना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को पाँच दिनों के भीतर समस्या के समाधान का अल्टीमेटम दिया है। नमन बंजारे ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में विश्वविद्यालय इन मांगों पर निर्णय नहीं लेता, तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। इसके तहत विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन तेज किया जाएगा। इस दौरान कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष साहू, रोशन वन्दे, आदित्य खरपटे, कुणाल यादव, मानव महिलाएंगे, आदित्य बंधु, जीना साहू, यशस्वी दुबे, शोभा ध्रुव, रिया सोनकर, लक्ष्मी साहू, त्रिशा ध्रुव सहित कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा