
कोरबा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में खराब और गड्ढों से भरी सड़कों के मुद्दे को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने आज शुक्रवार को भदरापारा चौक, बालको में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद सड़कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
विकास सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस ने इसी माह कोरबा शहर में अलग-अलग पांच जगहों—गौ माता चौक, बलगीखार, रिस्दी चौक और दादरखुर्द सहित—उग्र प्रदर्शन किए, लेकिन निगम प्रशासन ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि सड़कों की दयनीय स्थिति से जनता बुरी तरह परेशान है और प्रशासन की उदासीनता को लेकर लोगों में आक्रोश है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने कहा कि सड़कों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए युवा कांग्रेस आंदोलनरत है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को व्यापक स्तर पर चलाना पड़ेगा।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कोरबा नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि निगम का सालाना बजट 900 करोड़ और डीएमएफ के 600 करोड़ रुपए सहित कुल 1600 करोड़ से अधिक की राशि होने के बावजूद सड़कों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरबा में भाजपा की “ट्रिपल इंजन सरकार” होने के बाद भी सड़कों में बने खतरनाक गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बन रहे हैं।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने कहा कि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में पहले भी गौ माता चौक पर धरना दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने घोषणा की कि आंदोलन अब ब्लॉक स्तर, फिर मंडल स्तर और अंत में वार्ड स्तर पर किया जाएगा। पंकज ने कहा कि उद्योग एवं आबकारी मंत्री और महापौर केवल बयानबाजी कर रहे हैं और दो साल बीत जाने के बाद भी दोष पूर्व सरकार पर मढ़कर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सड़कों की मरम्मत नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। इसके बाद बिजली, पानी, सफाई, चिकित्सा और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी