Maharashtra

नासिक में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कोर्ट के बाहर भीड़ का विरोध प्रदर्शन

मुंबई, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में स्थित डोंगराले गांव में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना का जोरदार विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को नासिक सत्र न्यायालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर आरोपित को न्यायालय में लाए जाने की अफवाह से स्थानीय लोग भडक़ उठे और न्यायालय में घुसने का प्रयास करने लगे, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल न्यायालय के सामने स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी है और नासिक में शांति व्याप्त है। आज न्यायालय ने इस मामले के आरोपित को २७ नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

नासिक जिले के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्ता कराले ने शुक्रवार को बताया कि नासिक सत्र न्यायालय के सामने आंदोलन कर रहे लोग न्यायालय में घुसने का प्रयास करने लगे थे, इसलिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। वर्तमान में आंदोलन अदालत के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस बंदोबस्त किया गया है। नासिक में सभी जगह शांति है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि नासिक जिले के मालेगांव तहसील के डोंगराले गांव में दो दिन पहले 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में डोंगराले गांव के लोग सडक़ों पर उतर आए। उन्होंने सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। आरोपियों को तुरंत सजा दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने आज आक्रोश मोर्चा निकाला। नासिक सत्र न्यायालय के सामने गांव वाले प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान अफवाह फैली की आरोपित को न्यायालय में लाया गया है। इससे प्रदर्शन कर रहे गांव वालों ने न्यायालय परिसर में घुसने का प्रयास किया था। प्रदर्शन करने वालों की मांग आरोपित तत्काल सजा दिलाने की है। इसके साथ ही आंदोलनकर्ता आरोपित का तत्काल एनकाउंटर करने की भी मांग कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव