RAJASTHAN

राजस्थान वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएफएस अफसरों का तबादला

फाइल

जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 33 भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। साथ ही चार अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है, जबकि दो एपीओ अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है।

इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का पुनर्विन्यास किया गया है।

सबसे उल्लेखनीय बदलाव पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) शिखा मेहरा और एपीसीसीएफ वन्यजीव राजेश कुमार गुप्ता का है। मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं होने को लेकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ वन मंत्री द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए वन विभाग के गेस्ट हाउस खोलने के आदेश जारी किए थे, लेकिन इन आदेशों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद दोनों अधिकारियों को बदला गया है। शिखा मेहरा को अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) के पद पर तैनात किया गया है।

सरकार ने एपीसीसीएफ डॉ. वेंकटेश शर्मा को राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वहीं, उत्पादन एवं वन विकास निगम के एमडी रहे उदय शंकर का तबादला कर उन्हें एपीसीसीएफ एवं सीईओ कैंप जयपुर बनाया गया है।

एपीसीसीएफ वन्यजीव राजेश कुमार गुप्ता को अब एपीसीसीएफ बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना जयपुर का दायित्व सौंपा गया है। एफसीआई जयपुर में कार्यरत केसीए अरुण प्रसाद को पदोन्नत कर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर बनाया गया है।

टीजे कविथा को एपीसीसीएफ (विकास) से स्थानांतरित कर एफसीए जयपुर के नोडल अधिकारी का चार्ज दिया गया है। वहीं, मुख्य वन संरक्षक जयपुर रहे राजीव चतुर्वेदी अब राजस्थान राज्य जैव विविधता मंडल जयपुर के सदस्य सचिव होंगे।

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में भी व्यापक फेरबदल किया गया है। प्रोजेक्ट के निदेशक एवं मुख्य वन संरक्षक अनूप के. को जोधपुर में मुख्य संरक्षक के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव रहे शारदा प्रताप सिंह को रणथम्भौर बाघ परियोजना का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।

शारदा प्रताप सिंह के स्थानांतरण के बाद कपिल चंद्रावल को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नया सदस्य सचिव बनाया गया है। चंद्रावल का तबादला आरबीडीसी के संयुक्त परियोजना निदेशक पद से किया गया है।

जेडीए में वन संरक्षक पद पर तैनात मोनाली सेन का तबादला कर उन्हें मुख्य वन संरक्षक जयपुर के पद पर लगाया गया है। उनकी जगह पदस्थापन की प्रतीक्षा में रह रही आईएफएस अधिकारी अनीता को जेडीए में वन संरक्षक बनाया गया है।

साथ ही, आकांक्षा महाजन को मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान जयपुर का पदभार सौंपा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित