CRIME

दबंगों ने युवक की गुप्तांग में लोहे की खंती घुसा किया हत्या का प्रयास, बेहोशी की हालत में पीएमसीएच में दाखिल

नवादा,21 नवंबर (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बकरीबरमा थाना इलाके के सिमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा पवन कुमार नामक युवक की लोहे की खंती पखाना के रास्ते में घुसेडकर हत्या करने का प्रयास किया गया। शुक्रवार को खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक अभी भी बेहोशी की अवस्था में है, जिसके कारण घटना की सही परिस्थितियों का पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर खून से लथपथ बेहोश अवस्था में पड़े युवक को देखा। तुरंत इसकी सूचना बकरीबरमा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवक समाचार लिखे जाने तक बेहोशी की हालत में बताया गया है ।इस कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका ।बयान नहीं लिए जाने के कारण घटना का सही कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।

ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि यह हमला हाल में हुए चुनाव में वोट नहीं देने की वजह से किया गया हो सकता है। ग्रामीणों का दावा है कि दबंगों द्वारा चुनाव परिणाम के बाद से ही युवक पर दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप की पुष्टि करने से साफ इनकार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल घटना की वजह स्पष्ट नहीं है और जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के होश में आने और बयान दर्ज किए जाने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या है और किन लोगों की इसमें संलिप्तता है। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन