
काठमांडू, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में जेन जी समूहों का सामना करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपनी पार्टी की ‘नेशनल वालंटियर फोर्स’ का गठन किया है। उन्होंने शुक्रवार को काठमांडू में एक कार्यक्रम में इस फोर्स की घोषणा की।
ओली के अनुसार इस फोर्स के कमांडर पुष्पराज श्रेष्ठ रहेंगे, जो युवा संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे हैं। यह फोर्स सभी जिलों में अपनी संरचना के साथ मौजूद होगी। ओली ने कहा कि इस समय पूरे देश में एमाले पार्टी के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। अब यह फोर्स उन सबका सामना करेगी।
ओली ने कहा कि ‘नेशनल वॉलन्टियर फोर्स’ से किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
युवाओं के समूह ‘एनवीएफ’ की केंद्रीय कमांड घोषणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ओली ने कहा कि यह नवगठित फोर्स राष्ट्रहित और नेकपा एमाले के उद्देश्यों के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह स्वयंसेवक दस्ता राष्ट्रहित के लिए गठित किया गया है। इसलिए इसके अस्तित्व और संगठन से किसी को भी घबराने या डरने की जरूरत नहीं है।
अध्यक्ष ओली ने यह भी कहा कि यह फोर्स अनुशासित तरीके से काम करेगी और हिंसा, आतंक, तोड़फोड़ तथा लूटपाट के खिलाफ सक्रिय रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी समूह ने किसी नाम पर एमाले को घेरने उनके कार्यकर्ताओं को धमकाने या उनकी पार्टी का कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास किया, तो यह फोर्स उसका प्रतिकार करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास