
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 21 नवंबर(Udaipur Kiran) । जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान के तहत पामगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान गजेंद्र उर्फ मोनू टंडन, (उम्र 30 वर्ष) निवासी बोरसी, थाना पामगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में जिलेभर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष टीमों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए आरोपित को मौके से पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सात लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 1400 रुपये बताई गई है, बरामद की। आरोपित के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर आज शु्ुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा (थाना प्रभारी पामगढ़), प्रधान आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक श्याम सरोज ओगरे, सूरज पाटले, भुनेश्वर पटेल, हरप्रसाद सिन्हा और म. आरक्षक सविता पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी