
सिरसा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए मंडी डबवाली क्षेत्र से दो नशा तस्करों को करीब दस लाख रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एएनसी स्टाफ डबवाली प्रभारी रणजोध सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान राजेश श्रीवास्तव पुत्र होली लाल निवासी मंडी डबवाली व विशाल पुत्र पाला राम निवासी बंडिगखेङा जिला मुक्तसर (पंजाब) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम किलियांवाली रोड नजदीक पंचमुखी मंदिर डबवाली पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी।
इसी दौरान गांव किलियांवाली की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए जो कि सामने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक युवकों को काबू उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 51.490 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने हेरोइन बरामदगी मामले में मुख्य सप्लायर को रानियां क्षेत्र काबू कर लिया है।
सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सप्लायर आरोपी की पहचान सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी दड़बा कलां जिला सिरसा के रूप में हुई है। गौरतलब है कि पुलिस ने एक नशा तस्कर को 15 ग्राम 61 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त हेरोइन सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी दडबां कलां जिला सिरसा से लेकर आया था।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma