CRIME

गाजियाबाद : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से 23.97 लाख की ठगी

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर इंदिरापुरम निवासी एक युवक से 23.97 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि अहिंसा खंड-दो, इंदिरापुरम के ऋषभ क्लाउड-9 निवासी जतिन ने साइबर क्राइम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 अक्टूबर को गीतांजलि श्रीवास्तव बताने वाली एक महिला ने उनसे टेलीग्राम पर संपर्क किया। उसने घर बैठे पार्ट-टाइम वर्क और कमीशन आधारित ऑनलाइन कार्य का लालच दिया। भरोसा दिलाने के बाद एचआर टीम बताकर उन्हें अनन्या कंट्रिकल नाम की दूसरी महिला के साथ उसे जोड़ा गया। इसके बाद शोभा रियलिटी नाम की कंपनी का हवाला देते हुए एक वेबसाइट पर उनका पंजीकरण कराया और इनविटेशन कोड देकर काम शुरू कराया गया।

जतिन के मुताबिक, शुरुआत में एक हजार दस रुपये का भुगतान कर ठगों ने उनका भरोसा जीत लिया। ठगों ने टेलीग्राम के कस्टमर सपोर्ट के नाम पर कई बैंक खातों की जानकारी भेजी टास्क पूरा कराने के नाम पर बड़ी रकम जमा कराई। जतिन के मुताबिक, जालसाजों ने उनसे 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक विभिन्न खातों और यूपीआई आईडी से 40 से अधिक ट्रांजेक्शन के माध्यम से रकम ट्रांसफर कराई। इसके अलावा टास्क और वीआईपी चैनल के नाम पर अतिरिक्त राशि मांगी। वॉलेट में 14.36 लाख का बैलेंस दिखाकर फीस के नाम पर आधी रकम के तौर पर 7.18 लाख रुपये जमा कराने को कहा। इसके बाद क्रेडिट स्कोर कम होने का बहाना बनाकर दो लाख रुपये प्रति स्कोर के हिसाब से और रकम जमा कराया। इस तरह जालसाजों ने उनसे 23.97 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी।

एडीसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की मदद से जांच की जा रही है।

—————-

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी