HimachalPradesh

जगदीश मौर्या का राष्ट्रीय स्तर की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता के लिए चयन

राष्ट्रीय स्तर की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी के साथ शिक्षकगण।

मंडी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के होनहार छात्र जगदीश कुमार मौर्या का चयन अंडर-14 वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब यह छात्र मध्य प्रदेश में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएगा। विद्यालय के डीपी विनय मेहता और पीईटी देवेंद्र ठाकुर ने इस उपलब्धि की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जगदीश कुमार मौर्या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले एक विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। जगदीश 21 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक हमीरपुर में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे। इसके बाद वह चार दिसंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो स्पर्धा में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ ने छात्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है और आगामी प्रतियोगिता के लिए उसे शुभकामनाएं दी हैं। जगदीश के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा