
नाहन, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव में देर रात एक गौशाला भीषण आग की चपेट में आ गई। इस भीषण अग्निकांड में 60 मवेशी जिंदा जल गए, जबकि 2 गाय भी बुरी तरह से झुलस गईं। इस घटना में पशुपालक को 9 लाख का नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अग्निकांड की यह घटना खाड़ी गांव में लायक राम पुत्र सामी के घर से थोड़ी दूरी पर स्थित 2 गौशालाओं में सामने आई, जहां रात करीब 2 बजे भयानक आग लगी। आग इतनी अधिक फैल गई कि देखते ही देखते पूरी गौशाला आग की चपेट में आ गई।लायक राम ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके का निरीक्षण किया गया, तो पाया कि लकड़ी व चादर से बनी गौशाला आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।गौशाला के अंदर 35 बकरियां, 20 बकरे, 5 मैमनों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई थी। 2 जर्सी गाय आग में बुरी तरह से झुलसने के कारण अधमरी हालत में पाई गईं हैं। बकरे और बकरियों की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख और गौशाला की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है। प्रभावित पशुपालक को इस घटना में करीब 9 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।शिलाई के एसडीएम जसवाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रभावित को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। आगामी राहत प्रदान करने के लिए केस बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर