RAJASTHAN

स्काउट गाइड लखनऊ जंबूरी के लिए राजस्थान का दल रवाना

jodhpur

जोधपुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारत स्काउट गाइड की 19वीं डायमंड जुबली जंबूरी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर 23 से 29 2025 तक आयोजित हो रही है। इसका आगाज 24 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी करेंगे वहीं 28 नवंबर को राष्ट्रपति से भारत के 30 हजार से अधिक युवा युवतियों तथा विदेश से आने वाले 10 दशो के तीन हजार संभागियों को आशीर्वाद देगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार संभाग्यों के भोजन व जलपा विशेष आर्थिक सहयोग के रूप में 140 रुपए प्रति संभागी अनुदान राशि घोषित की है तथा वहां की सारी व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है।

जोधपुर मंडल के दलाधिपति डॉ बीएल जाखड़ ने बताया कि राजस्थान का 17 सौ सदस्यों का दल विशेष रेलगाड़ी से रवाना हुआ जिसे राज्य सचिव डॉ. पीसी जैन, रेलवे स्काउट्स के चीफ कमिश्नर शशि किरण राज्य मुख्यालय कमिश्नर अखिल शुक्ला, प्रो. ममता शर्मा, डॉ बीएल जाखड़ व सभी मंडल के दलाधिपतियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दल के चारों ही कंपोनेंट्स में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरन सिंह शेखावत, राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार, गतिविधि प्रभारी योगेंद्र सिंह राठौड़ स्टेट बैंड के निदेशक आलोक शर्मा सोजत, गाइड दलाधिपति डिंपल दवे, उदाराम बिश्नोई, कृतिका पाराशर आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश