HimachalPradesh

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में मनाया गया राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह

राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के दौरान लगी पुस्तक प्रदर्शनी।

मंडी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में 15 से 21 नवंबर तक राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की पुस्तकालय इकाई द्वारा विषयवार पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संकायों कला, वाणिज्य, एवं सामान्य विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों का सुव्यवस्थित प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने की, जबकि कार्यक्रम की संयोजक संचित्ता रहीं। डॉ. मुनीष ठाकुर ने छात्रों को पुस्तकालय के महत्व तथा अध्ययन-अध्यापन में पुस्तकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया। पुस्तक प्रदर्शनी में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विषयों की पुस्तकें रुचिपूर्वक देखीं तथा शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को विभिन्न पुस्तकों के महत्त्व और उपयोगिता के बारे में मार्गदर्शन दिया। पूरे सप्ताह महाविद्यालय का वातावरण शैक्षणिक और पुस्तक-प्रेम की भावना से सराबोर रहा। कार्यक्रम में सभी छात्रों एवं उनके अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पुस्तकालय सप्ताह सफल व प्रभावी रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा