
कोरबा/जांजगीर–चांपा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में वाहन चेकिंग के दौरान हार्वेस्टर चालक से फोन पे के माध्यम से अवैध वसूली किए जाने की खबर सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित और सख्त कदम उठाए हैं।
समाचार पत्र में प्रकाशित इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना जांजगीर में पदस्थ आरक्षक राजू लठेवाल को तत्काल प्रभाव से थाना जांजगीर से हटाकर रक्षित केन्द्र संबद्ध कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार केरा चौक में वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक द्वारा हार्वेस्टर चालक से मोबाइल भुगतान एप के जरिए अवैध वसूली किए जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने न केवल आरक्षक का स्थानांतरण किया, बल्कि उसके विरुद्ध प्राथमिक जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध वसूली, भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। विभागीय जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी