
जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए द्वारा जोन-2 में आकेड़ा डूंगर में करीब 1.5 बीघा और जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-1 में नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत ओटीएस चौराहा से फ्लाई ओवर भास्कर पुलिया के नीचे से ओझा जी का बाग से गांधीनगर मोड़ टोंक रोड तक दोनों तरफ सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-13 में गैर अनुमोदित योजना जगदम्बा विहार विस्तार के भूखण्ड संख्या 38 में जेडीए की बिना अनुमति बने 2 मंजिला अवैध निर्माण की पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-2 में स्थित ग्राम आकेड़ा डूंगर आमेर में करीब 1.5 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर पत्थर पट्टियों की टाल, बांस तम्बू की झुग्गी-झोपडी, काउण्टर, कुर्सियां इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमती करीब 8 करोड़ रुपए है। जोन-10 में स्थित जामडोली देवी रतन होटल के सामने सरकारी भूमि पर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, कोठरी, नींव का निर्माण सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। जोन-1 में स्थित ओटीएस चौराहा से फ्लाई ओवर भास्कर पुलिया के नीचे से ओझा जी का बाग से गांधीनगर मोड़ टोंक रोड तक दोनो तरफ रोड सीमा पर करीब 110 स्थानों पर अत्याधिक लम्बाई में बने चबूतरे, बाउण्ड्रीवाल, लोहे के ऐंगल, टीनशेड,थडियां, ठेले, होर्डिंग, साईन बोर्ड सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। नगर निगम के जाप्ते के द्वारा 3 ट्रक ट्रोली भरकर सामान जप्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश