Assam

ओरुनोदय-3 और एलपीजी सब्सिडी के सुगम क्रियान्वयन काे लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा जिला आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक करते हुए।

गुवाहाटी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार काे सभी जिला आयुक्तों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में ओरुनोदय-3 और एलपीजी सब्सिडी योजना के निर्बाध क्रियान्वयन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार तक समय पर और बिना किसी बाधा के पहुंचना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी से जुड़े विभिन्न समावेशी कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सूधाकंठ के योगदान को सम्मानपूर्वक जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग समन्वित प्रयास सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस की तैयारियों का भी जायजा लेते हुए असम आंदोलन के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

————-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश