
खोवाई (त्रिपुरा), 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । ड्रग फ्री इंडिया अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने त्रिपुरा पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर खोवाई जिले के बाजलबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ग्यामनिबारि के गहराई वाले इलाके में अवैध गांजा की भारी खेती नष्ट कर दी।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को अभियान के दौरान लगभग दो एकड़ क्षेत्र में फैले 11 प्लॉटों में उगाई गई करीब आठ हजार कच्ची गांजा पौधों को खोजकर नष्ट किया गया। संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की तलाशी लेकर अवैध खेती को पूरी तरह समाप्त किया।
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि नशामुक्त भारत के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश