Chhattisgarh

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के नीरज कुमार गुप्ता ने सीजीपीएससी परीक्षा में हासिल की 81वीं रैंक

नीरज कुमार गुप्ता

बलरामपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) 2024 के परीक्षा परिणामों में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम विजयनगर के नीरज कुमार गुप्ता ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। 28 वर्षीय नीरज ने कठिन प्रतिस्पर्धा वाले इस परीक्षा में 81वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।

विजयनगर निवासी नीरज कुमार गुप्ता एक पढ़ाई और अनुशासनप्रिय परिवार से आते हैं। उनके पिता अनिल गुप्ता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बलरामपुर में एसडीओ पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता संजू गुप्ता गृहिणी हैं। परिवार में शिक्षा का मजबूत माहौल रहा है। नीरज के छोटे भाई सौरभ गुप्ता एमबीबीएस डॉक्टर हैं, जिसने नीरज को भी उत्कृष्ट लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी।

नीरज की प्रारंभिक शिक्षा रामानुजगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुई, जहां उन्होंने माध्यमिक और इंटर तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने हायर सेकेंडरी की शिक्षा सूरजपुर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में प्राप्त की। स्नातक की पढ़ाई नीरज ने नया रायपुर से पूरी की, जहां से आगे वे प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए।

उन्होंने सीजीपीएससी की तैयारी वर्ष 2020 से आरंभ की। इस लंबे सफर में नीरज ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी। अब तक वे चार बार मेन्स परीक्षा में सफल हुए। दो बार इंटरव्यू तक पहुंचे और अंततः दूसरी बार इंटरव्यू देते हुए 2024 में 81वीं रैंक हासिल कर अपनी मेहनत और धैर्य का सुनहरा परिणाम पाया।

नीरज की सफलता ने न केवल परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे विजयनगर क्षेत्र को प्रेरणा दी है। स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए एक मजबूत प्रेरणा है। उनकी सफलता दिखाती है कि दृढ़ निश्चय और निरंतर मेहनत से हर सपने को साकार किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय