CRIME

जींद : बड़े भाई की हत्या करने वाले दोनों आरोपित छोटे भाई काबू

सदर थाना सफीदों

जींद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव सिंघाना में भाई की पीट-पीट कर हत्या करने के दोनों छोटे आरोपित भाइयों को सदर थाना सफीदों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

गांव सिंघाना निवासी सुकरमा देवी ने गत 17 नवंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गत दस अक्टूबर को उसके पति पवन के साथ उसके देवर सतबीर तथा राजेश ने मारपीट की थी। जिसमें उसके पति को गंभीर चोटें आईं थीं। गत 26 अक्टूबर को पीजीआई में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया था कि मृतक पवन को चोटें बाइक से गिर कर लगी थीं। उस दौरान पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया था।

मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति से मिलने पीजीआई में गई थी तो पवन ने उसे बताया था कि सतबीर तथा राजेश ने उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट के दौरान लगी चोटों के कारण उसके पति की मौत हुई है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुकरमा देवी की शिकायत पर सतबीर तथा राजेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सदर थाना सफीदों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित सतबीर तथा राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को सदर थाना सफीदों प्रभारी राजेश ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा