CRIME

शादी का झांसा देकर युवती ने दुकानदार पर लगाया आरोप

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के खोड़ा कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शुक्रवार को एक दुकानदार पर दुष्कर्म का आराेप लगाया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने शुक्रवार काे बताया कि पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में एचआर है। कुछ दिनाें पहले वह सौंदर्य प्रसाधन का कुछ समान खरीदने के लिए इलाके में रहने वाले अजीत सिंह की दुकान पर गई थी। उस समय दुकान पर सामान नहीं मिला। इस पर अजीत सिंह ने सामान ऑनलाइन मंगवाकर घर पहुंचाने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों बातचीत करने लगे और एक अच्छे दोस्त बन गए थे। इसी बीच अजीत ने शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसे वो मना नहीं कर सकी।

आरोप है कि बीते दिनों अजीत उसे घुमाने के बहाने एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। करीब छह महीने तक आरोपित उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच उसे पता चला कि अजीत शादीशुदा है तो उसने विरोध किया। अजीत ने उसे आश्वासन दिया कि वो अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा। इसी बीच हुआ गर्भवती हो गई तो उसने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया।

पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान अजीत ने दुकान की जरूरत बताकर उससे छह लाख रुपये भी ले लिए। पीड़ित ने अक्टूबर माह में अजीत से शादी का दबाव बनाया ताे उसने इनकार कर दिया। उसे जाति सूचक अपशब्द कहते हुए गाली गलौज की। यहां तक कि चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर काे संज्ञान में लेकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।—————-

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी