RAJASTHAN

कॉलेज के 70% स्टूडेंट्स को फेल करने पर हंगामा, वीसी का पुतला फूंका

दौसा कलेक्टर को ज्ञापन देते छात्र प्रतिनिधि

दौसा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए ग्रेजुएशन के रिजल्ट में स्टूडेंट्स को फेल करने के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी कर विरोध जताते हुए वॉइस चांसलर का पुतला फूंका। एनएसयूआई समेत अन्य छात्र प्रतिनिधियों के नेतृत्व में स्टूडेंट पीजी कॉलेज से वीसी की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां नारेबाजी करते हुए वीसी का पुतला फूंका, जिसके बाद कलेक्टर देवेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर छात्रहित में अपडेट रिजल्ट जारी कराने की मांग की। स्टूडेंट्स का कहना है कि नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है, जिसके तहत जारी किए गए ग्रेजुएशन रिजल्ट में 70% स्टूडेंट्स को फेल कर दिया और 20% के बेक लगा दी गई है। छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट जारी करने में धांधली कर स्टूडेंट्स को जानबूझकर फेल किया गया है। जिससे रिवोल्यूशन की आड़ में कमाई की जा सके। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि जिन स्टूडेंट्स के सभी सब्जेक्ट में अच्छे नंबर आए हैं, उन सभी की मार्कशीट में नोट प्रमोटेड लिखा हुआ आया है। यह सब नई शिक्षा नीति के तहत लागू किए गए सेमेस्टर प्रणाली से हुआ है। ऐसे में इसके विरोध में जल्द ही जयपुर में भी आंदोलन किया जाएगा। छात्र प्रतिनिधि राकेश राजवंसी ने कहा- यूनिवर्सिटी के स्तर पर जारी रिजल्ट में 70-80% को फेल कर दिया जाता है या बेक रख दिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट 430 रुपए देकर पुनः मूल्याकन के लिए आवेदन करते हैं। इससे विश्वविद्यालय कि मंशा साफ झलकती है कि स्टूडेंट्स को फेल व बेक पेपर रखकर वसूली की जा सके। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर बेरिकेट्स लगाकर एंट्री बंद की गई थी। जहां डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा और कोतवाली इंचार्ज भगवान सहाय के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / चरणजीत