Delhi

पानी भरने को लेकर विवाद में पिता-पुत्र पर चाकू से हमला, आराेपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम जिले के आदर्श नगर इलाके में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में पिता–पुत्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान चंदन कुमार (25) के रूप में हुई है। जबकि आरोपित का भाई करन अभी भी फरार है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शिकायतकर्ता लाल बाबू शाह (40) ने पुलिस को बताया कि वह लाल बाग, आजादपुर स्थित एक झुग्गी में किराए पर रहते हैं। 19 नवंबर की रात करीब 8:40 बजे वह टॉयलेट जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि पड़ोस में रहने वाली गीता देवी घर के बाहर पानी भर रही थी। जिससे उनके तीसरी मंजिल के मोटर तक पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही थी।

बात सुनते ही गीता देवी का बेटा करन और थोड़ी देर बाद उसका भाई चंदन दोनों चाकू लेकर लाल बाबू के कमरे तक पहुंचे और उन पर और उनके बेटे दीप नारायण पर हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि चंदन दिल्ली छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा है और आज़ादपुर बस टर्मिनल की ओर जा रहा है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जीटीके रोड स्थित बस टर्मिनल पर छापेमारी कर चंदन को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चंदन ने बताया कि पानी की सप्लाई को लेकर अक्सर पड़ोसियों में विवाद होता था। उसी दिन अचानक कहासुनी बढ़ गई और गुस्से में उसने और करन ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकले। पुलिस अधिकारी के अनुसार उक्त मामले में मुख्य आरोपित करन अभी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी