
कोलकाता, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के बरानगर इलाके में शुक्रवार तड़के कचरा फेंकने निकले ट्राम डिपो के कर्मचारी पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली नहीं लगी, बारूद के छर्रे लगने से वह घायल हो गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान विकाश मजूमदार के रूप में हुई है, जो बरानगर नगरपालिका के नॉर्दर्न पार्क क्षेत्र के निवासी हैं और ट्राम डिपो में कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह लगभग 6:25 बजे वह रोज की तरह घर का कचरा फेंकने बाहर निकले थे।
इसी दौरान आरोप है कि बाइक पर सवार दो युवक अचानक उनके पास आए और उन पर गोली चला दी। गोली चूक गई, लेकिन छर्रे लगने से विकाश घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े। हमलावर हेलमेट पहने हुए थे और गोली चलाने के बाद बेलघरिया एक्सप्रेसवे की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही बरानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
स्थानीय निवासी केशव चंद्र ने बताया, “यहां पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई। विकाश सुबह कचरा फेंकने आए थे, तभी गोली चल गई। बाइक सवार युवक हेलमेट पहने हुए थे और तुरंत भाग गए।”
एक अन्य निवासी शांतनु मजूमदार ने कहा कि विकाश बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनका किसी से कोई विवाद है, यह विश्वास करना मुश्किल है। बारूद के छर्रे लगने से वे घायल हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है।
स्थानीय तृणमूल नेता शुभाशीष कर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा इलाका हमेशा शांत रहा है। यह घटना बेहद चौंकाने वाली है। बड़ा हादसा हो सकता था। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले की पूरी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय