CRIME

टैंकर में आग के बाद चेंगराबांधा में तालाब से बड़ी संख्या में पेट्रोल से भरे ड्रम बरामद

तालाब से बरामद बड़ी संख्या में पेट्रोल से भरे ड्रम

कूचबिहार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुवार रात चेंगराबांधा ग्राम पंचायत के बाराकामात इलाके में पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लगने के बाद गैर-कानूनी तरीके से पेट्रोल-डीज़ल जमाखोरी के धंधे का पता चला है। शुक्रवार को मेखलीगंज थाने की पुलिस ने बाराकामात इलाके के एक तालाब से बड़ी संख्या में पेट्रोल से भरे ड्रम बरामद किए है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां लंबे समय से गैर-कानूनी तेल का धंधा चल रहा है। चोरी के तेल के कारोबारी स्टेट हाईवे पर चलने वाले पेट्रोल टैंकरों को रोककर पेट्रोल इकट्ठा करते है। पेट्रोल को दुकानों और घरों में स्टोर करके ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। इस धंधे की जड़ें जमालदाहा तक फैली हुई है। गुरूवार अग्निकांड के बाद मेखलीगंज पुलिस ने बाराकामात इलाके में सेकेंडरी एजुकेशन सेंटर के पीछे एक तालाब से बड़ी संख्या में पेट्रोल के ड्रम बरामद किए है।

मेखलीगंज एसडीपीओ आशीष पी सुब्बा ने बताया कि अब तक कुल आठ ड्रम बरामद किए गए हैं। इस गैर-कानूनी धंधे की जांच में भाग्य बर्मन नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। वह व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्य फरार बताए जा रहे है। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है, इसकी तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार