HimachalPradesh

नारग की छात्रा प्रियांशी पंवर ने जीता राज्य स्तर पर 30,000 रुपए का नगद पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

नारग की छात्रा प्रियांशी पंवर ने जीता राज्य स्तर पर 30,000 रुपए का नगद पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

नाहन, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऊर्जा बचाओ चित्रकला प्रतियोगिता में पीएम श्री पं. दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग जिला सिरमौर की प्रतिभावान छात्रा प्रियांशी पंवर ने पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह पठानिया (विधानसभा अध्यक्ष) तथा निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली द्वारा प्रियांशी पंवर को एसजेवीएनएल की ओर से ₹30,000/- का नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रियांशी पंवर अब आगामी राष्ट्रीय स्तर की ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में आयोजित होने वाली अंतिम प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस प्रदर्शन का श्रेय पीएम श्री विद्यालय नारग के कला अध्यापक को जाता है।कला अध्यापक कपिल देव अत्री स्वयं एक बेहतरीन कलाकार हैं। उनके सानिध्य में अब तक अनेकों बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर