HimachalPradesh

पांवटा साहिब में रन फॉर यूनिटी, सांसद सुरेश कश्यप और विधायक सुखराम चौधरी रहे शामिल

नाहन, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत अग्रसेन चौक से हुई, जो मुख्य बाजार, गीता भवन मंदिर मार्ग से होती हुई रामलीला मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई। सुबह से ही लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला।

इस एकता दौड़ में नेहरू युवा केंद्र, भारतीय जनता पार्टी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिला मोर्चा की ओर से भी रैली को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया गया।

विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा। उनके योगदान को हर भारतीय हमेशा याद रखेगा।

दोनों नेताओं ने युवाओं से देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने की अपील की।

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भी यह संकल्प लिया कि वे समाज में भाईचारे को मजबूत करने और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर