
नई दिल्ली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर लाल किले पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय समागम की तैयारियों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में बताया कि आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में हुई बैठक में समाज के हर वर्ग से आए प्रतिनिधि, सांसद, कैबिनेट के मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने समागम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि 23, 24 एवं 25 नवंबर को लाल किले में आयोजित होने वाला यह भव्य समागम श्री गुरु तेग बहादुर के मानवता, सत्य और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक नमन करने का अवसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आइए, हम सभी मिलकर गुरु साहिब के त्याग, करुणा, साहस और मानवता के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएं। दिल्ली सरकार इस समागम को पूर्णतः भव्य, गरिमामय और जनभागीदारी से समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि पूरा समाज एकजुट होकर गुरु साहिब के अमर उपदेशों को आत्मसात कर सके।
————-
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव