संभल, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद संभल में ट्रेडिंग के नाम पर 9.73 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एसपी के निर्देश पर अज्ञात सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना 29 अगस्त 2024 को हुई थी।
थाना हयातनगर क्षेत्र स्थित सरायतरीन के मोहल्ला पीला खदाना निवासी मुनेश कुमार ने एसपी को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। 29 अगस्त 2024 को उनकी कंपनी के कुछ लोगों ने ट्रेडिंग की योजना बनाई थी। मुनेश कुमार ने इस ट्रेडिंग योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 9.73 लाख रुपए जमा किए। इसके बाद एक वॉट्सऐप अकाउंट बनाया गया, जिसके तीन लोग एडमिन बने। इस ग्रुप में कई अन्य लोगों को भी जोड़ा गया और उन्हें ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी दी गई।
मुनेश के अनुसार, कुछ दिनों बाद जब उन्होंने अपने ट्रेडिंग अकाउंट के बिल वाउचर निकालने का प्रयास किया, तो वे नहीं निकले। इससे उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने ग्रुप के एडमिन के नंबरों पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पूरा यकीन हो गया। तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें अपने 9.73 लाख रुपए वापस नहीं मिले।
थाना प्रभारी उमेश कुमार सोलंकी ने शुक्रवार काे बताया कि अज्ञात सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar