CRIME

इंदौरा में 27.39 ग्राम हैरोईन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी।

धर्मशाला, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत वीरवार बीती देर रात नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना इंदौरा के टिब्वी मोड़ में एन्टी नारकोटिक्स टीम कांगड़ा ने गुप्त सुचना के आधार पर नांकाबंदी के दौरान स्कूटी नम्बर पीबी-54आई-4773 पर सवार दीपक कुमार पुत्र गुरमीत राम निवासी गांव व डाकखाना चौटाला, तहसील दसूहा जिला होशियार पंजाब के कब्जे से 27.39 ग्राम हरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके आरोपी के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के अवैध कारोबार को समाप्त करने हेतू प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया