CRIME

चोरी करने वाली दो घरेलू सहायिकाएं गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी बरामद

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । हाइटेक सिटी नोएडा में जहां पर एक तरफ बिना घरेलू सहायकों के लोगों की जिंदगी अधूरी है, वहीं पर घरेलू सहायक और सहायिकाएं लोगों के साथ विश्वासघात कर उनके घरों से लाखों का सामान चोरी कर रही हैं। नोएडा पुलिस ने इसी तरह के दो मामलों का शुक्रवार काे खुलासा करते हुए दो घरेलू सहायिकाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 के ई- ब्लॉक में रहने वाले गणेश चंद्र के घर से 6 नवंबर को एक घरेलू सहायिका ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार रेखा नाम की महिला उनके घर पर काम मांगने आई। उसने उनके घर पर एक दिन काम किया। उन्होंने जब उससे आधार कार्ड आदि मांगा तो वह अगले दिन लाने को कह कर चली गई। उसके बाद जब उन्होंने अपने घर में समान चेक किया तो पता चला कि उनके घर से सामान और कीमती जेवरात चोरी हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाली ममोनी जना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पीड़ित के घर से चोरी हुआ करीब 70 लाख रुपए कीमत के हीरे और सोने के जेवरात बरामद हुआ है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त महिला ने अब तक कितने घरों में चोरी की है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक अन्य मामले में एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और एक लाख 34 हजार रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 49 के सी ब्लॉक में रहने वाले कमल सिंह नेगी ने 10 अक्टूबर को थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आशा नाम की महिला उनके घर में 9 अक्टूबर को काम करने के लिए आई। इसी बीच उसने उनके घर की अलमारी से लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी करके भाग गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाली आशा उर्फ ममोनी उर्फ मोनी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के सोने -चांदी के जेवरात तथा 1,34,000 रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त महिला ने घरेलू सहायिका बनकर अब तक कितने घरों में चोरी की है।

तीन चाेर और गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर घरों से चोरी करने वाले अमन पुत्र आमिर ,जावेद पुत्र अब्दुल हसन तथा सलीम पुत्र शेख सैफी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो चाकू, एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई चोरी की मोटरसाइकिल, 13 मोबाइल फोन तथा 19 हजार रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर के विभिन्न जगहों से मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी करने की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। ये बदमाश घरों में सो रहे लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करते हैं।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी